पटाखों से सज गया बाजार, अनार बम और लाल पटाखों के साथ फैंसी पटाखों की डिमांड, पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना

पटाखों से सज गया बाजार, अनार बम और लाल पटाखों के साथ फैंसी पटाखों की डिमांड, पांच करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिवाली पर आतिशबाजी के लिये बीकानेर में पटाखों की दुकाने सज चुकी है। इनके लिये प्रशासन ने स्थाई और अस्थाई लाईसेंस जारी कर दिये है। पटाखा विक्रेताओं को आग से सुरक्षा बंदोबश्तों की शर्तो के साथ लाईसेंस जारी किये गये है। पटाखा कारोबार से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बार पांच करोड़ से ज्यादा के पटाखें बिकने की उम्मीद है। बीकानेर में फिलहाल अनार बम और लाल पटाखों के साथ फैंसी पटाखें भी खूब बिक रहे है। पटाखा कारोबारियों के अनुसार इस बार बाजार में बच्चों से लेकर बड़े सभी के लिए पटाखों की वैरायटी आई है। लेकिन अनार बम और लाल पटाखों के साथ फैंसी पटाखों की डिमांड ज्यादा है। बाजार में इस बार कई तरह के फैंसी पटाखें आये है। इनमें इस बार बच्चों के लिए दोनों तरफ से चलने वाली चकरी भी मौजूद है। पहले मार्केट में फुलझड़ी और अनार का चलन था, लेकिन इस बार बच्चे भी इसे पसंद नहीं कर रहे, उन्हें फैंसी आइटम चाहिए।

वहीं स्काई शॉट भी खूब बिक रहे है, ये आसमान में जाकर रंग-बिरंगे सितारे बिखेरते हैं। पटाखा कारोबारियों के अनुसार बीकानेर में स्थानीय फैट्रियों में बने पटाखें भी खूब आये है लेकिन बाहर से आने वाले पटाखों की बाजार में खूब डिमांड रहती है। वैसे बीकानेर में बना सुतली बम और फुलझड़ी फेमस हैं। बीकानेर के सुतली बमों और फुलझड़ी दूसरे शहरों में खूब फेमस है। वहीं पटाखा कारोबारियों के अनुसार इस बार बाजार में पटाखों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में 15 रुपए से लेकर 20000 तक के पटाखे मौजूद हैं। 15 रुपए में पटाखे की लड़ी है। वहीं 20 हजार में 1688 स्काई शॉट्स मौजूद हैं। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए पटाखे उपलब्ध हैं।

 

इस बार रंगीन अनार की भी खूब डिमांड हो रही है। इसमें एक ही डिबे में 5 अलग-अलग प्रकार के अनार हैं। ज्यादातर पटाखे इको फ्रेंडली हैं। बच्चों के लिए कलरफुल बटरलाई वाले पटाखे की भी डिमांड खूब हो रही है। पटाखा कारोबारियों के अनुसार इस दिवाली सीकर में पटाखों का कारोबार मार्केट अच्छे कारोबार की उमीद है क्योंकि मार्केट में ऐसे बहुत सारे ब्रांडेड पटाखे आए हुए हैं जो महंगे तो हैं लेकिन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। महंगे होने के बावजूद भी लोग इस वैरायटी के पटाखे खरीद रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |