कहासुनी के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

कहासुनी के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ जिले के गोगामेड़ी थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई ने एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के शव को भादरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

गोगामेड़ी पुलिस के अनुसार सुरेंद्र पुत्र पवन कुमार गुर्जर निवासी भरवाना तहसील भादरा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई नरेश कुमार और उसका दोस्त जयपाल निवासी भरवाना रविवार रात में गोगामेड़ी में किसी काम से आए थे। अजय कुमार निवासी चाहरवाला भी श्रीगंगानगर से मेरे भाई नरेश कुमार व जयपाल के पास गाड़ी लेकर आ गया था। वहां पर श्री श्याम गेस्ट हाउस में जाकर मेरा भाई नरेश कुमार, उसके दोस्त जयपाल व अजय कुमार रूक गए थे। वहां पर रूकने के बाद रात करीब 12 से सवा बारह बजे के आस पास पर मेरा भाई नरेश कुमार, उसके दोस्त जयपाल, अजय कुमार व गेस्ट हाउस में काम करने वाले बंटी पुत्र सुल्तान चमार निवासी ढानाकलां व विकास उर्फ विक्की उर्फ विशु पुत्र रामफल मेघवाल निवासी भाटला तहसील हांसी जिला हिसार पांचों जने अजय कुमार की गाड़ी लेकर सड़क पर आए तो एक दूसरी गाड़ी आई, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

उनमें से एक का नाम रमेश कुमार उर्फ टाइगर था। उसके दो साथी व्यक्ति का नाम मुझे याद नहीं है। दो साथी व्यक्तियों को जयपाल और अजय कुमार देखकर पहचान सकते हैं। रमेश कुमार उर्फ टाइगर ने त्रिदेव हॉटल गोगामेड़ी के पास मेरे भाई नरेश कुमार की गाड़ी के आगे गाड़ी को लगाकर मेरे भाई व उसके साथी लोगों के साथ बोलचाल कर दी। फिर रमेश कुमार उर्फ टाइगर ने मेरे थोड़ा आगे जाकर गाड़ी को दुबारा रोका व फिर दुबारा मेरे भाई व उसके साथियों के साथ दुबारा बोलचाल की। जिनमें से एक जने ने मेरे भाई नरेश कुमार पर पिस्टल से गोली चला दी। जिसकी सूचना मेरे भाई के दोस्त जयपाल ने जरिए मोबाइल सूचना दी।

इस मैं, रमन कुमार नाई, रवि कुमार तीनों रवि कुमार की गाड़ी लेकर गोगामेड़ी आए और मेरे भाई को भादरा अस्पताल लेकर चले गए। वहां पर डॉक्टरों ने मेरे भाई नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई नरेश कुमार की रमेश कुमार उर्फ टाईगर व उसके साथियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसी रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मिली सूचना के अनुसार मृतक के शव को भादरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |