दिवाली पर पुलिस का नवाचार, केईएम रोड फुटकर विक्रेताओं से रहेगी मुक्त, देखें वीडियो

दिवाली पर पुलिस का नवाचार, केईएम रोड फुटकर विक्रेताओं से रहेगी मुक्त, देखें वीडियो

  1. æ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिवाली के मौके पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड व कोटगेट पर यातायात व्यवस्था को चार्ट प्लान जारी किया है। क्योंकि यहां दिवाली के मौके पर ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है। ग्राहकों की सुरक्षा व सहुलियत को लेकर एसपी के निर्देशों पर यातायात पुलिस ने केईएम रोड को नौ व्हीकल जोन घोषित किया है, जिसके तहत केईएम रोड पर उन्हीं लोगों के वाहनों की एंट्री होगी जिनके पास वाहन का पास होगा। यानि ये पास भी उन्हीं लोगों को मिलेंगे, जो इस क्षेत्र में निवास करते हैं या फिर दुकान संचालक है।

 

ग्राहकों के लिए नौ व्हीकल जोन रहेगा। यानि कि किसी तरह का वाहन इस बाजार में नहीं ले जा पाएंगे। यातायात प्रभारी सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस यातायात व्यवस्था के अलावा एसपी कावेंद्र सागर के निर्देश पर यह तय किया है कि इस बार केईएम रोड के फुटपाथ पर बैठने वाले फुटकर विक्रेताओं को पब्लिक पार्क या कोई अन्य स्थान दिया जाएगा, यानि कि फुटकर विक्रेताओं से केईएम रोड को मुक्त रखा जाएगा, ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा सादुल सिंह सर्किल से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। 48 पॉईंट बनाए जाएंगे, जहां बैरिकेट्स लगाकर जवान तैनात रहेंगे।

केईएम रोड़ से लगने वाले कट मार्गों पर बैरिकेट्स लगाकर बंद किये जाएंगे। इसके अलावा तीन मोटरसाईकिल पर सवार जवान बाजार में हर वक्त गश्त करेंगे। इसके अलावा शहर के अन्य थानों की पुलिस को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। 300 से ज्यादा होमगार्ड यातायात व्यवस्था हेतु लगाए जाएंगे। सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस की यह यातायात व्यवस्था आगामी तीन दिनों के लिए रहेगी, जो कि आज रात से लागू हो जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |