नहर के किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझाने के पास पहुची पुलिस, आशंका पति ने मारा कर नहर के किनारे फेंका

नहर के किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझाने के पास पहुची पुलिस, आशंका पति ने मारा कर नहर के किनारे फेंका

नहर के किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझाने के पास पहुची पुलिस, आशंका पति ने मारा कर नहर के किनारे फेंका
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ इलाके में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस 24 घंटे में ही सुलझाने के करीब पहुँच गई है। मृतका की पहचान हो गई है और आशंका है कि उसके पति ने ही मौत के घाट उतारकर शव को ठिकाने लगाने के लिहाज से नहर किनारे फेंका था। पुलिस पति को थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है।
खाजूवाला के सीओ अमरजीत चावला के मुताबिक मृतका का नाम गगनदीप है। उसने कुछ समय पहले ही अनूपगढ़ निवासी जगजीतसिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि यह गगनदीप की दूसरी शादी थी। आशंका के आधार पर पति जगजीत से पूछताछ की जा रही है।
दूसरी ओर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में गृह क्लेश अत्यधिक बढ़ जिसका नतीजा इस मौत तक पहुंच गया। पूरे मामले में मृतका की सास और जगजीत की माँ परमजीत कौर का भी नाम सामने आ रहा है।
दरअसल बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ इलाके के सत्तासर में नहर की 600 आरडी के निकट झडिय़ों में एक महिला का शव मिला। एक चद्दर में लिपटे महिला के शव के दोनों हाथ बंधे थे। सूचना मिलते ही मौके पर छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार के साथ ही सीओ अमरजीत चावला भी मौके पर पहुँच गए। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका की पहचान के प्रयास के साथ पुलिस छानबीन में हत्या की कहानी सामने आ रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |