Gold Silver

बीकानेर: ओवरलोड चल रहे 11 ट्रक सीज किए, बस और लोडर के चालान काटे

बीकानेर: ओवरलोड चल रहे 11 ट्रक सीज किए, बस और लोडर के चालान काटे
बीकानेर। अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार कारवाई कीजा रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पूगल, दंतौर, खाजूवालामें तीनों जगह 11 ट्रकों, एक बसऔर 1 लोडर के खिलाफ परिवहनएक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।ट्रकों को सीज कर दिया गया है।बस और लोडर के चालान काटे गए हैं। क्षेत्र में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अन्य वाहन चालकों से समझाइश की गई।

Join Whatsapp 26