Gold Silver

डोटासरा बोले-आपकी औकात और हिम्मत है तो जेल में डालो मुझे

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि डोटासरा ने पेपर चोरी कर लिया है। मैं उनको कहता हूं अगर आपकी औकात और हिम्मत है तो जेल में डालो। आपकी डबल इंजन की सरकार है। जिसने बेइमानी की, जिसने बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ किया, उनको जेल में डालिए, आपको कौन मना कर रहा है। उन्होंने कहा कि मगर इनको कुछ करना नहीं है। केवल नए-नए भाषण देते हैं। इनका काम है, लोगों को भ्रमित करो और शाम को हेलिकॉप्टर में घर आ जाओ। डोटासरा शनिवार को चूरू के पहले विधायक और किसान नेता कुंभाराम आर्य की प्रतिमा के अनावरण समारोह में बोल रहे थे। डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि किरोड़ीलाल मीणा राज्य के कृषि मंत्री बने, लेकिन उन्होंने अपने भाई के टिकट के लिए तीन महीने तक संघर्ष किया। कृषि मंत्री कहते हैं कि भवानी रूठ गई और टिकट मिलते ही भवानी जाग गई। यह क्या तमाशा लगा रखा है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कहते हैं कि किसान की आदत बन गई है कि वो लोन लेगा और फिर नहीं चुकाएगा। मैं कहता हूं कि यह आदत किरोड़ीलाल मीणा की बन गई है। खुद मंत्री, भतीजा एमएलए और भाई की टिकट के लिए आप अनशन पर बैठकर सरकार के खिलाफ लडऩे लग गए। सरकार के खिलाफ बोलने का काम आपने कर लिया। भाई को टिकट मिलते ही आपने भरत मिलाप कर लिया। मैं यहां भाजपा-कांग्रेस की बात करने नहीं आया। अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसको सराहना चाहिए।

Join Whatsapp 26