Gold Silver

चोरी के प्रकरण में नाबालिग निरुद्ध व चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चोरी के प्रकरण में नाबालिग को निरुद्ध व चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी बजरंग सुथार निवासी हनुमान मंदिर के पास चौधरी धर्म कांटे के पीछे बंगलानगर ने रिपोर्ट दी कि उसके परिवार सहित मकान को बंद कर रिश्तेदारी में गया था। पीछे से उसके बंद मकान में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आलमारी में रखा सामान, रखड़ी सोने की, पायल चांदी की व 6300 रुपए नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी धीरेन्द्रसिह शेखावत के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा अज्ञात चोरी के अपराधियों व संदिग्धों से पुछताछ की गई व लगातार आसूचना संकलित कर एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्व किया गया व किशोर से अनुसंधान से प्रकरण हाजा की चोरी का माल मशरूका खरीद करने वाले आरोपी मनोज पुत्र नेमचन्द जाति सुनार उम्र 29 साल निवासी रोडा पुलिस थाना नोखा हाल किरायेदार मकान मुकेश प्रजापत गली नं.02 बंगलानगर सब्जी मंडी के पीछे पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण मे चोरी हुए जेवरात व नगदी माल बरामद किया गया व अन्य चोरी के वारदातों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp 26