
युवक को हथियार दिखाकर अपहरण कर ले जाने का किया प्रयास, गाड़ी के कागजात व चाबी छीनी
















युवक को हथियार दिखाकर अपहरण कर ले जाने का किया प्रयास, गाड़ी के कागजात व चाबी छीनी
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को रुकवाकर हथियारों का डर दिखाकर गाड़ी में रखे जमीन के कागजात छीनने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुथारों का मौहल्ला, रामदेव जी मंदिर के पास रहने वाली रेखा पत्नी रमेश कुमार ने जोधपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह, 860 आरडी बज्जू निवासी राजेन्द्र सिंह, चौतीना कुआं बीकानेर निवासी रवि मोदी, प्रमेन्द्र सिंह, बल्लभ गार्डन निवासी प्रदीप जोशी व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 29 सितंबर को ओझा सत्संग भवन के पास डिस्पेंसरी नंबर छह की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अपनी गाड़ी लेकर आये व उसके पति की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रुकवा लिया। आरोप है कि आरोपियों की गाड़ी में धारदार हथियार थे, जिनका डर दिखाकर उसके पति की गाड़ी से जमीन के कागजात व गाड़ी की चाबी निकाल ली। आरोप है कि उसके पति के साथ मारपीट करने लगे व जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


