
बीकानेर: जिला अस्पताल में जेब तराशी करते व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा





बीकानेर: जिला अस्पताल में जेब तराशी करते व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा
बीकानेर। कभी बाइक चोरी, कभी दुकान से सामान चोरी, तो कभी अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों व परिजनों की जेब कट जाना आम बात हो गई है। पुलिस चोरों पर नकेल कस पाती, इससे पहले ही शुक्रवार को नोखा के बागड़ी अस्पताल मेंफिर से एक मरीज की जेब से 1320 रुपए पार हो गए। ये घटना मोहनपुरा निवासी विजय कुमार के साथ घटित हुई है। विजय कुमार शुक्रवार को पर्ची कटवाने के लाइनमें लगा हुआ था।
इस दौरान उसकी जेब कटने का अहसास हुआ। जब उसने जेब की तलाशी ली तो खाली मिली तो पीछे देखा तो चोर भाग गया। पीड़ित व्यक्ति का शोर सुनकर लोगो ने कुछ ही दूरी पर चोर को पकड़ लिया और बागड़ी अस्पताल लाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई।एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में बिहारी निवासी राजेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसीप्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।


