बंसल ग्रुप के शोरूमों में खरीदारी पर होगी उपहारों की बरसात, सप्ताह का तीसरा ड्रॉ निकाला, देखे वीडियो

बंसल ग्रुप के शोरूमों में खरीदारी पर होगी उपहारों की बरसात, सप्ताह का तीसरा ड्रॉ निकाला, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज बीकानेर। बंसल ग्रुप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम के अंतर्गत सप्ताह का प्रथम लक्की ड्रा कूपन स.13721 हरिराम गोदारा के निकला है इसमें एक मिक्सर ग्राइंडर एवम दूसरा ड्रॉ कूपन 17821 ममता बिश्नोई,कूपन न 12056 मनीष संतु के इंडक्शन कुकर निकला । टॉप, 15 कूपन धारकों को इलेक्टिक आयरन, 31 कूपन धारकों को ट्राली बैग, 51 कूपन धारकों को 6 pcs गिलास सेट, 101 कूपन धारकों को हैण्ड ब्लेंडर के रूप में उपहार निकाले गये है यह ड्रा बंसल साड़ी nx पंचशती सर्किल स्थित शोरूम पर निकला गया, ड्रॉ सेंट विनस स्कूल के सुरेंद्र तुलसियानी द्वारा निकाला गया बंसल ग्रुप के अनिल बंसल द्वारा आये अतिथियों का स्वागत किया गया।

नवरात्र शुरू होने के साथ ही बाजारों में फेस्टिवल सीजन का आगाज हो गया है। इसको देखते हुए बंसल ग्रुप ने भी अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर देने शुरू कर दिए है। बंसल ग्रुप के संचालक सुशील बंसल ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिए लकी ड्रा कूपन दिए जाएंगे। इसमें ग्राहकों को एक हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जाएगा। इसमें दीपावली के बाद में ड्रा निकाला जाएगा। इसमें ग्राहकों को ऊपर में प्रथम पुरस्कार में मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार में 10 लीटर गीजर दिए जाएंगे। इसके अलावा एक मिक्सर ग्राइंडर, 31 ट्रॉली बैग, 2 इंडेक्शन कूकर, 15 आयरन, 51 ग्लास सेट, 101 हैंड ग्राइंडर सहित अन्य ढेरों पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा हर सप्ताह भी अलग से ड्रा निकालकर प्राइज दिया जाएगा। बंसल ने बताया कि ग्रुप के खजांची मार्केट स्थित बंसल ड्रेसेज व बंसल साड़ी तथा बंसल एथेनिक, रौशनीघर चौराहे के पास स्थित बंसल गारमेंट्स, पंचशती सर्किल पर बंसल लाइफ स्टाइल और बंसल साड़ी एनेक्स के अलावा बंसल बाजार में खरीदारी करने पर ग्राहक ढेरों पुरस्कार जीत सकेंगे। बंसल ग्रुप की ओर से हर साल अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर ग्राहक भी काफी उत्साहित नजर आते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |