
दिवाली के कारण रात को 10 बजे तक बाजारों में नजर आ रही ग्राहकों की भीड़, लेकिन आठ बजे बाद नहीं दिखते पुलिसकर्मी, बार-बार लग रहा लंबा जाम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिवाली को मात्र पांच दिन शेष रहे है। ऐसे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे है। बीकानेर के सबसे ज्यादा व्यस्ततम बाजार कोटगेट, केईएम रोड, स्टेशन रोड, फड़ बाजार, तोलियासर भैरुजी गली, कोयली गली के साथ अन्य बाजारों में फिलहाल बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। दिन में धूप व ऑफिस वर्क होने के कारण लोग दिन की बजाय शाम को ज्यादा बाजार पहुंचते है, लेकिन रात को आठ बजे के बाद बाजार में यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी महज रात को आठ बजे तक ही रहते है। ऐसे में आठ बजे के बाद यातायात व्यवस्था भगवान के भरोसे रहती है। यातायात व्यवस्था को कोई संभालने वाला नहीं होने के कारण बार-बार जाम की स्थितियां बन रही है। फड़ बाजार में कोई पुलिसकर्मी ही नजर नहीं आ रहा, जो यातायात व्यवस्था संभाल सके। ऐसे में पुल से लेकर पोस्ट ऑफिस तक जाम की स्थिति रहती है, लोग घंटों-घंटों जाम में फंसे रहते है। यही हाल, केईएम रोड, कोटगेट व स्टेशन रोड़ के है, जहां शाम आठ बजे के बाद पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी कर चले जाते है, उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई जो रात को करीब दस बजे तक यातायात व्यवस्था संभाल सके। त्योहारी सीजन में बढ़ती ग्राहकों की संख्या को देखते हुए पुलिस कप्तान व यातायात प्रभारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए, रात को करीब दस बजे तक हर नाके पर पुलिसकर्मी तैनात किये जाए, ताकि लोग जाम से बच सके और समय पर घर या अन्य स्थान पर पहुंच सके। दरअसल, लोगों में पुलिस का भय रहता है, ऐसे में जब तक पुलिस सड़कों पर नजर आती है तब तक लोगा यातायात रूल को अपनाते है, लेकिन जैसे ही पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी कर चली जाती है तो लोगों द्वारा जहां मन करे वहां वाहन को पार्क कर दिया जाता है या फिर वाहन को ऐसी जगह पर घुसा दिया जाता है, जिससे जाम लग जाता है। इस स्थिति में जाम लग जाने के बाद इस जाम को खुलवाने वाला भी वहां कोई नहीं होता।


