Gold Silver

अवैध नशे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने दो किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला लूणकरनसर थाना क्षेत्र का है। लुणकरनसर पुलिस थाना के एसआई रामगोपाल ने गश्त के दौरान एनएच 62 स्थित भादू भाई होटल के सामने दो संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। मौके से डोडा पोस्त को जब्त कर 20 वर्षीय अशोक पुत्र कंवरलाल बिश्नोई निवासी भींयासर व हरीश पुत्र फुसाराम बिश्नोई निवासी जाम्बा फलौदी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है प्रकरण में अनुसंधान लुनकरणसर थाना के उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26