RPSC ने 2202 पदों पर निकाली भर्ती, 24 विषयों के लेक्चरर के लिए आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

RPSC ने 2202 पदों पर निकाली भर्ती, 24 विषयों के लेक्चरर के लिए आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

खुलासा न्यूज नेटवर्क।  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2 हजार 202 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 2159 पद लेक्चरर और 43 पद कोच (स्कूल शिक्षा) के हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 नवंबर से होगी। 24 विषयों के लिए निकाली लेक्चरर भर्ती में सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए है। इसके अलावा कॉमर्स के 340, अंग्रेजी के 325, पॉलिटिकल साइंस के 225, ज्योग्राफी के 210, गणित के 153 और फिजिक्स के 147 पद हैं, जबकि 409 पद अगल-अलग विषयों के लिए है। आयोग ने कोच के लिए अलग-अलग गेम कैटेगरी में भर्ती निकाली है। इनमें सबसे ज्यादा 37 पद फिजिकल एजुकेशन के लिए है। इसके अलावा फुटबॉल कोच के 3, रेसलिंग कोच का 1, खो-खो कोच का 1 और हॉकी कोच का 1 पद है।

5 नवंबर से 4 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन:- आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 2202 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी और 4 दिसंबर की रात 12 बजे तक चलेगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एग्जाम डेट और सेंटर के बारे में बाद में सूचित कर दिया जाएगा।

21 साल से 40 साल उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन:- आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 21 साल से 40 साल तक होने चाहिए। पे-मैट्रिक्स लेवल ग्रेड पे 4800 रहेगी। सभी पदों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की योग्यता रखी गई है। सामान्य, बीसी, ओबीसी, क्रीमी लेयर और अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए फीस 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए है।

ऐसे करें अप्लाई

  • अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
  • पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
  • लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |