
इन पुलिसकर्मियों को लापरवाही पड़ी भारी, एसआई लाइन हाजिर तो हैड कांस्टेबल निलंबित






इन पुलिसकर्मियों को लापरवाही पड़ी भारी, एसआई लाइन हाजिर तो हैड कांस्टेबल निलंबित
बीकानेर । जिले के खाजूवाला में गुरुवार रात को एक घर में चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने एक महिला का गला कटा डाला इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस हमेशा की तरह मौके पर करीब दो घंटे बाद पहुंची जिससे ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले में खाजूवाला के वार्ड नंबर एक में गुरूवार की रात चोर एक घर में घुसे। चोरों ने महिला के गले से जेवरात छीनने का प्रयास किया। इस दौरान शोर शराब हुआ तो चेारों ने महिला पर हमला कर दिया। इस सम्बंध में रामकुमार स्वामी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।इस वारदात में महिला के सात टांके आए । महिला विमला व उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना करने के करीब दो घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के इस रवेये से गुस्से में ग्रामीण और परिजन पुलिस थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ गई की है। एडिशनल एसपी ने एसआई वेदप्रकाश को लाईन हाजिर कर दिया है। वहीं हैड कांस्टेबल खेताराम को निलंबित कर दिया है। वारदात रामकुमार स्वामी के घर पर हुई है। बताया जा रहा है कि पड़ोस में भी 10 दिन पूर्व चोरो ने चोरी की थी।


