
अपनी पेंशन की बचत कर प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये एक लाख





बीकानेर। सुशीला-केशव सेवा संस्थान ने प्रधानमंत्री राहत फंड में एक लाख की सहायता राशि का चैक मंगलवार को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को सौंपा। अध्यक्ष डॉ के डी शर्मा,सचिव लीलाधर खत्री,डॉ अजय कपूर एवं ओमप्रकाश घारू ने यह चैक जिला कलक्टर को दिया। डॉ अजय कपूर ने जिला कलक्टर को बताया कि संस्थान अध्यक्ष डॉ के डी शर्मा ने यह राशि अपनी पेंशन की बचत से एकत्रित यह राशि कोरोना संकट से निपटने के लिये प्रधानमंत्री राहत फंड के लिये प्रदान की। उन्होंने बताया कि संस्थान पिछले आठ वर्षों से जरूरतमंदों,विधवा,नि:शक्तों को खाद्यान सामग्री,पीने का ठंडा जल,नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने जैसे कार्य कर रही है। इसके अलावा सिथेसिस संस्था के सहयोग से कक्षा 11 एवं 12 के विज्ञान,गणित,विज्ञान,जीवविज्ञान विद्यार्थियों को नि:शुल्क जेईई एवं मेडिकल प्रवेश की कक्षाएं भी लगा रहा है।

