
चोरी करने पहुंचे चोरों ने महिला का काट डाला गला






चोरी करने पहुंचे चोरों ने महिला का काट डाला गला
बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला मे चोरी की वारदात करने पहुंचे चोरो ने महिला का काट डाला गला। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले वासियों ने पुलिस थाना में पहुंच कर जताया आक्रोश, पीडि़त परिवार का आरोप घटना की सूचना के 2 घंटे देरी से पुलिस पहुंची मौके पर, खाजूवाला में लगातार हो रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश, पहले भी लूटपाट व चोरी की घटनाओं का पुलिस नहीं कर पाई अभी तक खुलासा,देर रात को दो चोर घर में घुसकर महिला का काटा गला और हाथ, एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सान्दू पहुंचे घटनास्थल पर, मोहल्ले वासियों ने एडिशन एसपी को पुलिसकर्मियों की शिकायत, एडिशनल एसपी ने घटनास्थल और पीडि़त महिला से मिले, जल्द चोरों को पकडऩे का दिलाया भरोसा, घर में सो रही महिला के गले से जेवरात चोरी करते काटा था गला,


