
राज्य कर्मचारियों को दिपावली पर मिला बड़ा तोहफा






राज्य कर्मचारियों को दिपावली पर मिला बड़ा तोहफा
जयपुर। राज्य कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा मिला है. राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए बढ़ा है. 50 से बढक़र 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता हुआ है. जिसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किया। भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी सहित इनको मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े हुए ष्ठ्र की राशि जमा होगी. 1 नवंबर से बढ़े ष्ठ्र का नकद भुगतान होगा. नकद भुगतान की यह राशि दिसंबर वाले वेतन में जुडक़र मिलेगी। राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा ष्ठ्र, 50 से बढक़र 53 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया


