Gold Silver

पुष्य नक्षत्र आज, बाजार में बरसेगा धन, जाने खरीदारी का शुभ मुहूर्त

पुष्य नक्षत्र आज, बाजार में बरसेगा धन, जाने खरीदारी का शुभ मुहूर्त

बीकानेर। धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में खरीदारी का दौर चल रहा है। बाजार में भी ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। जैसे-जैसे दीपावली पास आ रही है, वैसे ही बाजारों में बिक्री बढ़ रही है। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र को देखते हुए लोगों ने भी पहले से ही एडवांस बुकिंग करवा रखी है, जो मुहूर्त के हिसाब से ही सामान घर लेकर जाएंगे। दुकानदारों के अनुसार इस दिन ज्वेलरी, मोटरसाइकिल, कार, घर, प्लॉट, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन की खरीदारी होगी। गुरु पुष्य नक्षत्र को देखते हुए ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल शोरूम में विशेष व्यवस्था की गई है। मुहूर्त के हिसाब से ग्राहकों को डिलीवरी देने की भी व्यवस्था है। समय पर डिलीवरी देने के लिए शोरूम में भी देर रात तक काम चलता रहा।

टीएन ज्वेलर्स शोरूम संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि पुष्य नक्षत्र को देखते हुए दो दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई थी। शुभ मुहूर्त के हिसाब से लोग एडवांस बुकिंग की खरीदारी के लिए आएंगे। साथ ही आने वाले ग्राहकों को सोने की खरीद पर चांदी और उपहार दिए जा रहे हैं।

इस बार दीपावली से पहले 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य अमृत योग बन रहा है। इस दिन सर्वाथ सिद्धि योग एवं अमृत सिद्धि योग भी है। इस कारण स्वर्ण निर्मित आभूषण, चांदी, वाहन, इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदना श्रेष्ठ रहेगा। अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 7.40 बजे तक यह मुहूर्त रहेगा। गुरु पुष्य अमृत योग के साथ कई और श्रेष्ठ मुहूर्त भी दीपावली से पहले बन रहे हैं, जो खरीदारी के लिए श्रेष्ठ है। इनमें 29 अक्टूबर को पूरा दिन खरीदारी के लिए श्रेष्ठ है। 30 अक्टूबर को सूर्योदय से दोपहर 1.15 बजे तक खरीदारी के लिए श्रेष्ठ है।

Join Whatsapp 26