
बीकानेर कोरोना मुक्त : विधायक सिद्धि कुमारी ने की कोरोना योद्धाओं की सराहना , हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु विधायिका बीकानेर पूर्व सुश्री सिद्धि कुमारी द्वारा विधायक कोटे से उपलब्ध कराए गए 51 लाख रुपये से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन पीबीएम अस्पताल में रुपए 30 लाख की सहायता से covid- 19 से पीडि़त मरीजों के उपचार हेतु जीवन रक्षक उपकरण 50 infusion pumps, 70 closed suction units, एवं उपचार में संलग्न विभिन्न चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई गई,इसके साथ 10 लाख गोशाला में चारे के लिए व 10 लाख की राशन सामग्री, 1 लाख के मास्क सेनेटाइजर प्रसाशन के माध्यम से वितरण किये गए है आज विधायका सिद्धि कुमारी द्वारा जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम,प्राचार्य एवम नियंत्रक डॉ एस एस राठौड़,जिला रसद अधिकारी,सीएमएचओ बी.एल.मीणा व समस्त कोरोना योद्धाओं को बीकानेर कोरोना मुक्त होने पर सराहना की इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद प्रकट करते हुए भविष्य में भी बीकानेर वासियों के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

