
बीकानेर पश्चिम विधायक व्यास को सीएम ने दी जिम्मेदारी, उपचुनाव में यहां करेंगे प्रचार-प्रसार






बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास झुंझुनूं और खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे। विधायक ने बताया कि बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुलाकात के दौरान यह जिम्मेदारी दी। विधायक बुधवार को ही जयपुर से सीधे झुंझुनूं के लिए रवाना हुए और अगले तीन दिन यहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं दीपावली के पश्चात् खींवसर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और वहां पार्टी के लिए मतदान अपील करेंगे। व्यास ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में सांबा विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी के रूप में प्रवास किया। जहां पार्टी प्रत्याशी तीस हजार से अधिक मतों से जीते। इससे पहले विधायक ने मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व उप राष्ट्रपति एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भैंरासिंह की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भागीदारी निभाई। उन्होंने राजनीति में श्री भैरूं सिंह शेखावत की जीवटता, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रसेवा के प्रतिमानों को युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया।
विधायक व्यास ने झुंझुनूं उपचुनाव के प्रत्याशी श्री भांबू को सौंपा सिंबल
बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को झुंझुनूं उप-चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। साथ ही अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को भी पूर्ण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि व्यास बुधवार को ही झुंझुनू पहुंचे थे। वह अगले तीन दिनों तक भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। भामू गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।


