
नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लड़की को किया दस्तयाब






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस द्वारा की गई है। इस सम्बंध में 17 अक्टूबर को नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने गुमसुदा बालक व बालिकाओं को अनुसंधानिक साक्ष्य संलकन करते हुए अविलम्ब दस्तयाब करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी आलोक सिंह ने मय टीम द्वारा साईबर तकनिकी से कॉल डिटेल व टावर लोकेशन से ट्रैस आउट कर नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी बीरबल राम उर्फ बल्लू निवासी बरसलपुर तथा मोहन राम निवासी डेली तलाई को नाबालिक लङकी सहित पंजाब के फरीदकोट जिला के अन्तर्गत एक गांव से दस्तयाब किया गया। वहीं दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल झंवरलाल की विशेष भूमिका रहीं। वहीं कार्रवाई करने वाली टीम में आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक, राकेश कुमार हैड कानिस्टेबल, झंवरलाल हैड कानिस्टेबल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल, भागीरथ कानिस्टेबल, महावीर कानिस्टेबल, ललिता महिला कानिस्टेबल शामिल रही।


