
सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को लिए अच्छी खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए अच्छी खबर आई है। राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए दीपावली पर्व पर अक्टूबर माह का वेतन व भत्ते आदि का भुगतान 30 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। इसी प्रकार पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनरों को भी उनके माह अक्टूबर की पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा। यह आदेश दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के कार्यालयों पर भी लागू होगा।


