Gold Silver

गाड़ी को किराये पर ले जाने के बहान, ड्राइवर का किया अपहरण, अनहोनी की आशंका, पिता पहुंचा थाने

गाड़ी को किराये पर ले जाने के बहान, ड्राइवर का किया अपहरण, अनहोनी की आशंका, पिता पहुंचा थाने
बीकानेर । पूगल का युवक 17 अक्टूबर से लापता, पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर श्रीगंगानगर भेजी पूगल निवासी एक युवक को श्रीनगर तक गाड़ी किराये पर करवाने के बहाने उसका अपहरण कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवक के वापस नहीं लौटने पर उसके पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पूगल थाने में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर उसे श्रीगंगानगर में करणपुर थाना पुलिस को भेज दिया है। 17 अक्टूबर को सुबह पूगल में चक 3डीएलएम निवासी मकबूल के पास पंजाब के गीदड़ांवाली निवासी ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर का फोन आया कि और कहा कि उसके पास श्रीनगर का गाड़ी भाड़ा है। उसकी गाड़ी किराये पर करवा देगा। उसके बाद पंजाब में उस्मानखेड़ा निवासी सुरेन्द्र साकिन ने पूगल में भाटी पेट्रोल पंप के फोन पे पर 7000 रुपए डाल दिए। मकबूल ने वहां से 7000 रुपए नकद लिए और बेरियांवाली फांटा सत्तासर से अपनी गाड़ी लेकर ओमी के बताए पते जाने के लिए रवाना हो गया। उसके बाद 18 अक्टूबर की रात को करीब एक बजे मकबूल के पिता गामन खां के पास दो वाइस रिकॉर्डिंग आई, जिसमें बताया गया कि मकबूल का श्रीगंगानगर के करणपुर एरिया से अपहरण हो गया और उसे बंधक बनाया गया है। सोमवार को गामन खां ने पूगल थाना पुलिस को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ओमी उर्फ ओमप्रकाश, सुरेन्द्र साकिन, उस्मानखेड़ा में साईं पेट्रोल पंप पर काम करने वाला रणजी व हाजीमारम खरल ने मकबूल का अपहरण कर बंधक बना लिया। उससे 38,000 रुपए और मोबाइल छीन लिया। मकबूल के साथ अनहोनी होने की आशंका है। पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर श्रीगंगानगर के करणपुर पुलिस थाने भेज दी है। वहां की पुलिस मामले की छानबीन करेगी।

Join Whatsapp 26