मर्डर के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिगों को किया डिटेन, घायल का पीबीएम में चल रहा ईलाज

मर्डर के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिगों को किया डिटेन, घायल का पीबीएम में चल रहा ईलाज

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। वहीं, दो नाबालिगों को डिटेन किया गया हैं। एसपी ने मंगलवार शाम को पूरे मामले का खुलासा किया है। एसपी अरशद अली के अनुसार पुलिस थाना संगरिया में पीडि़त राजेन्द्र पुत्र मोमनराम मेघवाल निवासी हरिपुरा ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 16 अक्टूबर 2024 को गांव दीनगढ़ में बालाजी महाराज का जागरण व मेला लगा हुआ था। पीडि़त का भतीजा राजेन्द्र उर्फ राजू, रवि, कुलदीप मेला देखने के लिए दीनगढ़ आए हुए थे। संदीप उर्फ दीपू पुत्र राम बाबु माली निवासी खुबण पंजाब व उसके 8-10 अन्य दोस्तों ने प्रार्थी के भतीजे राजेन्द्र उर्फ राजु व भतीजे के दोस्तों के साथ मारपीट की। मारपीट में लगी चोटों के कारण इलाज दौरान पीडि़त के भतीजे राजेन्द्र की मौत हो गई।

100 से अधिक व्यक्तियों से की पूछताछ

संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि एसपी अरशद अली द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना संगरिया पर जाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर टीम व अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अनुसंधान के दौरान परिवादी द्वारा अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट में आरोपित संदीप वगैरा का घटना में शरीक नहीं होना पाया गया। लगभग 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की तथा जरिये आसूचना व तकनीकी साक्ष्य संकलन कर प्रकरण के मुख्य तीन अभियुक्तगण को बापर्दा गिरफ्तार व दो नाबलिगों को डिटेन किया गया है। सीओ ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गण की तलाश जारी है।

मामूली बात पर कहासुनी बनी हत्या की वजह

एसपी अरशद अली ने बताया कि जांच में सामने आया कि घटना का कारण मेला के दौरान घटना स्थल के आस पास परिवादी पक्ष की आरोपियों से मामूली बात पर कहासुनी के बाद आपस में मारपीट हो गई। इसके पश्चात आरोपियों ने अपने कुछ साथियों को इक्कठा कर मेले से कुछ दूर हरिपुरा रोड़ पर परिवादी पक्ष पर डण्डे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे लगी चोटों के कारण राजेन्द्र उर्फ राजू की मृत्यु हो गई और रवि व समीर घायल हो गए। घायल रवि का पीबीएम हॉस्पीटल बीकानेर में उपचार चल रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |