बीकानेर : पुलिस ने मुख्य बाजार से जब्त किए रजनीगंधा व सिगरेट के पैकेट

बीकानेर : पुलिस ने मुख्य बाजार से जब्त किए रजनीगंधा व सिगरेट के पैकेट

– थानाधिकारी विकास विश्नोई ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉक डाउन के बावजूद रजनीगंधा सहित जर्दा गुटखा आदि धड़ल्ले से बिक रहे हैं। कोलायत पुलिस ने कोलायत के मुख्य बाजार से बड़ी संख्या में पाउच बरामद किए हैं। इसमें रजनीगंधा 14 पैकेट, सिगरेट 10 पैकेट, 11 नंबर जर्दा 1166 पाउच व टी ओ जर्दा 2150 पाउच बरामद हुआ। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि आरोपी किशनलाल पर कार्रवाई की गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |