किराये पर गाड़ी ले जाकर ड्राईवर को बंधक बनाया, गाड़ी व पैसे लूटे

किराये पर गाड़ी ले जाकर ड्राईवर को बंधक बनाया, गाड़ी व पैसे लूटे

बीकानेर। ड्राईवर को बंधक बनाकर गाड़ी गायब करना व पैसे छीनने का मामला पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। लेकिन घटना स्थल श्रीगंगानगर जिले के करनपुर होने के कारण पूगल पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर करणपुर थाने भेजी गई है। ऐसे में मामले की जांच करणपुर पुलिस करेगी। घटना 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर की है। इस संबंध में 3 डीएलएम (करणपुर) तहसील पूगल निवासी गामन खां ने ओमी गीदडावाली, सुरेन्द्र उस्मानखेड़ा, रणजी उस्मानखेड़ा, हाजीमारम खरल हाल उस्मानखेड़ा पंजाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र मकबुल को ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर ने फोन कर कहा कि मेरे पास एक श्रीनगर का गाड़ी भाड़ा है, आप अपनी गाड़ी बरामेल है जो लेकर आ जाओ, मैं आपको श्रीनगर का भाड़ा करवा दूंगा। उसके बाद सुरेन्द्र साकिन ने अपने फोन से भाटी पेट्रोल पंप पूगल के फोन पे पर सात हजार रुपए डाल दिये और उसके पुत्र के उक्त सात हजार रुपए नकदी प्राप्त कर बेरियाफाटा सतासर से अपनी गाड़ी ली और ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर के बताये पत्ते के लिये रवाना हो गया। उसके पुत्र को श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर एरिया में आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर, सुरेन्द्र साकिन, रणजी तो कि उस्मानखेड़ा अबोहर रोड सांई बाबा पेट्रोल पंप पंजाब पर काम करता है व हाजीमारम खरल ने मिलकर उसके पुत्र को बंधक बनाकर अपहरण कर गायब कर दिया। तथा गाड़ी को भी गायब कर दिया गया। आरोप है कि उसके पुत्र से मोबाइल छीनकर बंद कर दिया तथा उसके पुत्र पास नकदी 38 हजार रुपए उक्त आरोपियों ने छीन लिये।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |