हत्याकांड में गिरफ्तार चारों आरोपी दो दिन की रिमांड पर, पिता-पुत्र पर चाकूओं से किया था हमला

हत्याकांड में गिरफ्तार चारों आरोपी दो दिन की रिमांड पर, पिता-पुत्र पर चाकूओं से किया था हमला

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीते दिनों चाकूबाजी की वारदात हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई। जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में ब्रह्मदत्त श्रीमाली, आदित्य श्रीमाली, रवि श्रीमाली और कौशल है, जिनको आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां चारों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि बीते दिनों आपसी विवाद के चलते उस्ता बारी के बाहर कुछ युवकों ने महेश कुमार व्यास व उसके पुत्र शंकर पर चाकूओं से हमला कर दिया था। इस हमले में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। बाद में दोनों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां महेश कुमार व्यास की मृत्यु हो गई। वहीं, मृतक का पुत्र शंकर का ईलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनको मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |