Gold Silver

एक साथ दो खबरें : घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट, जान से मारने की नीयत से पाईपों से की मारपीट

घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट

बीकानेर। घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करना व सोने की चेन व चांदी का ब्रासलेट छीन ले जाने का मामला सामने आया है। घटना श्रीडूंरगढ़ की है। इस संबंध में बालाजी नगर कालूबास निवासी पुष्पा देवी पत्नी मुकेश जाट ने बालाजी नगर निवासी चंदा देवी, बेनीसर निवासी ओमनाथ सिद्ध व छह-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपीगण नाजायज रूप से उसके घर में घुस गये तथा उसके व उसके पति के साथ डंडों से मारपीट की। जिससे दोनों के सिर पर शरीर पर चोटें आई। परिवादिया का आरोप है कि इस दौरान आरोपी उसकी सोने की चेन व पति के हाथ में पहना चांदी का ब्रासलेट छीनकर ले गए तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जान से मारने की नीयत से पाईपों से की मारपीट

बीकानेर। जान से मारने की नीयत से पाईपों से मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडि़त के भाई ने पांच नामजद सहित चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार घटना 19 अक्टूबर को पुंदलसर की है। इस संबंध में पुंदलसर निवासी केसरीचंद पुत्र रामेश्वरलाल नायक ने पुंदलसर निवासी दुर्गाराम पुत्र भीखाराम जाट, भंवरलाल पुत्र कालूराम जाट, राजूराम पुत्र हिम्मताराम जाट, मघाराम पुत्र मोतीराम जाट, हंसराज पुत्र मोतीराम जाट व चार-पांच अन्य लोगों ने उसके भाई संतोष कुमार को जान से मारने की नीयत से उसके साथ पाईपा व सरियों से मारपीट की। जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26