
सुप्रीम कोर्ट ने आरजेएस मुख्य परीक्षा में लॉ-पेपर के नम्बर मंगवाए






खुलासा न्यूज नेटवर्क। आरजेएस मुख्य परीक्षा-2024 के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन से उन अभ्यर्थियों के लॉ पेपर के नम्बर मांगे है, जिनके अंग्रेजी निंबध के पेपर में जीरो से 15 नम्बर आए है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने अनंत मिश्रा और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के नम्बर पेश किए जाए। जिन्होंने लॉ का पेपर अंग्रेजी मीडियम में दिया था। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में करीब 99 याचिकाकर्ताओं ने आरजेएस मुख्य परीक्षा-2024 के परिणाम को चुनौती दी है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उन याचिकाकर्ताओं की कॉपी मंगवाई थी। जिनके अंग्रेजी निबंध के पेपर में जीरो से 15 नम्बर आए थे। अब सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को मामले की अगली सुनवाई करेगा।


