Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थाना पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम व एमडी की तस्करी करने वाले आरोपी जांगलू निवासी राम मनोहर के कब्जे से 483 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व 17.5 ग्राम एमडी जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इसी तरह जांगलू निवासी ओमप्रकाश के कब्जे से 216 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
वहीं, जामसर पुलिस ने 14.185 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोलीया मगरा,जोधपुर निवासी गोलाराम पुत्र मानाराम को 14 किलो ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में की गई। जिसकी जांच कालू थानाधिकारी धर्मवीर द्वारा की जाएगी।

Join Whatsapp 26