Gold Silver

पाईपों से युवक से मारपीट, ट्रॉमा में भर्ती, भाई ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव पुंदलसर में शनिवार को 9-10 जनों ने मिल कर एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर डाली। जिससे युवक को गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद घायल को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इस संबंध में घायल युवक के भाई ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पुदलसर निवासी केसरीचंद नायक ने इसी गांव के दुर्गाराम, भंवरलाल, राजूराम, मघाराम, हंसराज व अन्य 4-5 के खिलाफ लिखित परिवाद देकर मामला दर्ज करवाया है। केसरीचंद ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी मघाराम उसकी दुकान आए और उसके छोटे भाई को अपने साथ ले गए। रात करीब 12.30 बजे आरोपी हंसराज ने उसे फोन कर कहा कि तुम्हारे भाई के चोट लग गई है, उसे बीकानेर ट्रॉमा ले जा रहे है। वहां परिवादी पहुंचा तो घायल संतोष ने उन्हें आरोपियों के साथ पाइप से मारपीट करने की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में फरार आरोपियों के चार परिजनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ करेंगे।

Join Whatsapp 26