
बीकानेर में मोदी डेयरी में फटा बॉयलर, दो दीवारे टूटी, बड़ा हादसा टला






बीकानेर में मोदी डेयरी में फटा बॉयलर, दो दीवारे टूटी, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके के करणी इंडस्ट्री एरिया स्थित मोदी दूध डेयरी में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां 10 टन वजन का बॉयलर फट गया। बॉयलर की ताकत से दो दीवारें टूट गईं और वह सामने वाली फैक्ट्री में जा घुसा, जिससे मुख्य गेट और दो कमरे भी ढह गए। बॉयलर सूखा चलाने के कारण यह हादसा हुआ। फटने की आवाज करीब 3 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान सिंह खिखनिया ने कहा धमाका बहुत तेज था आस पास के लोग घबरा गए पुलिस भी मौके पर पहुंची


