Gold Silver

उस्ता बारी चाकूबाजी का मामला; मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना

उस्ता बारी चाकूबाजी का मामला; मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना

खुलासा न्यूज़। कल हुई चाकू बाजी में उस्ता बारी के बाहर घायल हुए महेश व्यास की मृत्यु के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे परिजनों और समाज के लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया पुलिस के रोकने पर आक्रोशित लोगों व पुलिस मे हुई झड़प। हत्या के मामले में अब मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में म़ृतक के भतीजे सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी नरेन्द्र व्यास ने ब्रह्मदेव,रवि, रामेश्वर, आदित्य,सोनू,संजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके चाचा महेश व्यास व चचेरे भाई शंकर व्यास पर चाकू से वार किया। जिससे उसके चाचा महेश की मौत हो गयी।
वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है। परिजनों ने मोर्चरी के बाहर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना लगा दिया है। बता दे कि कल शनिवार को आरोपित ने महेश व्यास व शंकर व्यास पर चाकूओं से हमला कर दिया था। जिसके चलते दोनो पिता-पुत्र को गंभीर चोटें लगी थी। इलाज के दौरान महेश की मौत हो गयी थी। वहीं शंकर घायल है।

Join Whatsapp 26