
श्याम ज्वेलर्स लेकर आए है एक अनूठा कलेक्शन, देखें वीडियो






श्याम ज्वेलर्स लेकर आए है एक अनूठा कलेक्शन, देखें वीडियो
बीकानेर। करवा चौथ और दीपावली पर्व को लेकर बाजार में रौनक परवान पर है। ज्वेलरी शोरूम में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की रौनक नजर आ रही है। बीकानेर में हीरालाल मॉल में स्थित श्री श्याम ज्वैलर्स अपने ग्राहकों के लिए एक अनूठा कलेक्शन लेकर आया है। साथ ही आने वाले ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिए जा रहा है। इसके तहत 22 कैरेट हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी पर 8 फीसदी मेकिंग चार्ज पर ज्वेलरी उपलब्ध करवाई जा रही है।
शोरूम संचालक सुनील सिपानी ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों के लिए परंपरागत आभूषण आड, भुजबंद, राजवाड़ा व जोधपुरी डिजाइन के आभूषण उपलब्ध है। इसके अलावा एक ग्राम गोल्ड व हस्त निर्मित गोल्ड प्लेटेड चांदी के फैशन आभूषण भी उपलब्ध है। श्री श्याम ज्वैलर्स में ब्रांडेड 1 ग्राम ज्वैलरी स्टोर आकर्षक आभूषणों की विशाल रेंज गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है।


