Gold Silver

एक क्लिक में पढ़ें क्राईम से जुड़ी पांच खबरें

शादी के फर्जी कागजात तैयार कर हड़पे रुपए

बीकानेर। फर्जी वैवाहिक इकरारनामा व शपथ पत्र तैयार कर डेढ़ लाख रुपए हड़पने तथा गहने, रुपए व मोबाइल चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए जैसा निवासी रामदयाल पुत्र श्रवणराम ने नौ नामजद लोगों के खिलाफ लूणकरणसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 13 मार्च 2024 से 18 मार्च 2024 मध्य होना बताया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर फर्जी कूटरचित वैवाहिक इकरानामा व शपथ पत्र तैयार कर उसे उपयोग में लेकर छल से उससे डेढ़ लाख रुपए हड़प लिये। आरोप है कि उसके गहने, रुपए व मोबाइल भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर नाल निवासी त्रिलोक सिंह, नैनिया सियाना निवासी महावीर खाना, पुलिस थाना कोलायत निवासी दिलीप सिंह, नैनिया सियाना निवासी मोडे खान, रूपसिंह, सपना, गुडिय़ा, संदीप व दनमानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गाड़ी की साईड को लेकर मारपीट व तोडफ़ोड़

बीकानेर। गाड़ी की साईड को लेकर हुए विवाद में मारपीट व तोडफ़ोड़ करने का मामला पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला भेलू निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र जेठूसिंह ने चक 7 बीएम शिवनगर निवासी शेरसिंह, कालूसिंह व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 7 बीएम शिवनगर पूगल की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि जब हम चक 7 बीएम पहुंचे तो गाड़ी की साईड को लेकर विवाद हो गया। जिसमें शेरसिंह, कालूसिंह व दो-तीन अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरकर आये और हमारे साथ मारपीट की तथा गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। परिवादी ने बताया कि हमने हमारे जानकार स्वरूप सिंह को बुलाया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। झगड़ा बढ़ता देख हम तो जान बचाकर वहां से भाग गये। हमारी किराये की गाड़ी के शीशे आरोपियों ने तोड़ दिए तथा लाठी-सरियों से गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर डाली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप

बीकानेर। मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में 27 वर्षीय विवाहिता ने फतेहसिंह, प्रभुसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 अक्टूबर को रोही रायसर की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके खेत में प्रवेश किया। जिसके बाद आरोपित ने उसकी फसल को नष्ट कर दिया। परिवादिया ने बताया कि जब उसकी ननद ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की। पविादिया ने बताया कि आरोपियों ने उसे जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाला

बीकानेर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूगरगढ़ पुलिस थाने में राजगढ़ की रहने वाली सुमन ने पति राधेश्याम, सास गणपति देवी, जेठ सुशील, काका ससुर ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे कम दहेज को लेकर तंग परेशान करते थे। जिसको लेकर परिवार के बीच बैठकर बातचीत के बाद भी नहीं माने। परिवादिया ने बताया कि इसके चलते ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी द्वारा मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज

बीकानेर। पत्नी द्वारा अपनी बेटियों के साथ मिलकर पति को डंडो से पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। बीछवाल थाने में इन्द्रा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी कीर्ति कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना इन्द्रा कॉलोनी के गणेश चौक में 14 अक्टूबर की है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी झुठे मुकदमें में फसाने की धमकी देती है। परिवादी अनुसार आरोपिया ने उस पर लोहे के सरिये से वार किया और पैर तोड़ दिया। परिवादी का आरोप है कि पत्नी से सिर पर वार किया। जिससे उसके सिर पर चोट लगी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26