
सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, दिवाली तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत पहुंच सकती है 82 हजार रुपए






खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारत में दीपोत्सव का पर्व नजदीक आने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी आ गई है। शनिवार को सोने की कीमत में 500 रुपए की तेजी आई। इसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 80 हजार रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत में 3600 रुपए की तेजी आई है। इसके बाद एक किलो चांदी की कीमत बढ़कर 98 हजार 500 रुपए पर आ गई है। टी.एन ज्वैलर्स के रेंवतराम जाखड़ के अनुसार दीपावली तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत जहां 82 हजार रूपए के आंकड़े को पार कर सकती है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत एक लाख रुपए पर पहुंच सकती है।
टी.एन ज्वैलर्स के रेंवतराम जाखड़ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा पाठक की वजह से कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा है। वहीं भारतीय बाजार में भी त्योहारी और वेडिंग सीजन करीब आ गया है। इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। दीपावली तक 10 ग्राम सोने की कीमत 82 हजार रुपए के आंकड़े पर पहुंच सकती है। जबकि चांदी एक लाख रुपए को पार कर सकती है। व्यापारियों के अनुसार हालांकि त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है। ज्यादातर ग्राहक इन दोनों सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे। बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा।
ये है भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80 हजार रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 74 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 61 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 48 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 98 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।


