Gold Silver

18 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए अच्छी खबर, पांच दिन फ्री करेंगे बसों का सफर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने समान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। अब सामान पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी सरकारी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। ​​​​​​स्टूडेंट्स ​अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड दिखाकर परीक्षा शुरू होने से 2 दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक राजस्थान के किसी भी शहर गांव या कस्बे से फ्री में सफर कर सकेंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट करते हुए कहा- छात्रों के हितों और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल सेट में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की बसों में राज्य की सीमा के अंदर विशेष यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है।

यह सुविधा परीक्षा दिवस से 2 दिन पहले और परीक्षा खत्म होने के 2 दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी। इसके अंतर्गत परीक्षार्थी अपने निवास स्थान कोचिंग संस्थान या फिर प्रदेश के किसी भी हिस्से से परिवहन निगम की बसों में अपने परीक्षा केंद्र तक फ्री में सफर कर सकेगा।

Join Whatsapp 26