
बेटे को घर भेज अधेड़ ने लगाई फांसी, मौत






बीकानेर। जिले के कालू पुलिस थाना क्षेत्र में 56 वर्षीय व्यक्ति द्वारा खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जहां करणीसर निवासी चुनीलाल पुत्र मनीराम खाती ने कालू थाना में सूचना दी की उसके पिता मनीराम व दोआ भाई खेत में मोठ निकालने के लिये गये थे। मोठ निकलवाकर उसके पिता ने छोटे भाई को घर भेज दिया। काफी देर बाद भी पिता के घर नहीं आने पर जब खेत में जाकर ढूंढा तो खेत से पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर लटके हुए मिले। जिसके पश्चात गांव के मौजीज लोगों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को निचे उतरवाकर सीएचसी लूणकरणसर में रखवाया। पुलिस द्वारा मामले में मृतक के पुत्र की सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है।


