
सोमवार को भी राहत के समाचार





बीकानेर। बीकानेर के लिये अक्षय तृतीया का दिन सुकुन की खबर लेकर आया। जब सभी पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आई। तो एक बार प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली। इस रिपोर्ट ने बीकानेर को कोरोना संक्रमण से मुक्ति के मार्ग की ओर अग्रसर किया। वहीं सोमवार को भी शहरवासियों के लिये राहत भरे समाचार लेकर आया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा के अनुसार सोमवार दोपहर बाद आई 133 जांचों की रिपोर्ट में सभी नेगेटिव रही। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव में प्रशासन और चिकित्सा महकमें के प्रयास रंग लाएं।
अभी लड़ाई बाकी है
उधर कोरोना मुक्त के समाचार प्रकाशन के साथ ही आमजन में यह भ्रम के हालात पैदा हो गये है कि अब बीकानेर में कोरोना वायरस खत्म हो गया है और एक भी रोगी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। यह बात सही है कि पॉजिटिव मरीज एक भी नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि बीकानेर से कोरोना संक्रमण का साया हट गया है। अभी लड़ाई बाकी है। निश्चित तौर पर कोरोना वार्ड जरूर कोरोना रोगियों से मुक्त हुआ है। किन्तु इस वहम में हमें सरकारी एडवाजरी को नहीं तोडऩा है। खुलासा सभी से अपील करता है कि कोरोना की लड़ाई में सभी लोगों ने जो सहयोग है,यह उसी का परिणाम है। इसी तरह घरों में सुरक्षित रहकर इस जंग को जीतने में शहरवासी कामयाब होंगे।


