Gold Silver

बीकानेर में जलदाय विभाग की कार्यवाही: एक ही दिन में करीब 382 अवैध कनेक्शन काटे, वसूले 10.98 लाख रुपये

बीकानेर में जलदाय विभाग की कार्यवाही: एक ही दिन में करीब 382 अवैध कनेक्शन काटे, वसूले 10.98 लाख रुपये
बीकानेर। जलदाय विभाग द्वारा अब तक 382 अवैध कनेक्शन काटे गए हैं। इनसे 10.98 लाख रुपए राजस्व वसूली की गई है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि विभाग द्वारा लगभग 630 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में बकाया राशि जमा करवाने के लिए कहा गया है। बकाया राशि जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित उपभोक्ता का जल संबंध विच्छेद किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग मंत्री और उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना में जिले में 5 अक्टूबर से अवैध जल संबंधों को काटने एवं बकाया राजस्व वसूली का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बकाया राशि जल्दी से जल्दी जमा करवाने के लिए कहा है। अन्यथा होने वाली किसी कार्यवाही की जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होगी।

Join Whatsapp 26