[t4b-ticker]

जनप्रतिनिधियों के लिये मिशाल बने शेरेरा सरपंच

शेरेरा सरपंच ने सौंपा 51000 रूपये का चैक
बीकानेर। क ोविड-19 के बचाव के लिये जरूरतमंदों की मदद के लिये दानदाताओं के साथ साथ अब जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे है। इनमें शेरेरा सरपंच परमेश्वरलाल पुत्र कन्हैयालाल सारस्वत भी शामिल है। जिन्होंने ने इस विपदा में न केवल मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 रूपये का चैक जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को सौंपा। बल्कि केन्द्र सरकार की ओर से कल्याण योजना में महिला मुखिया के खाते में जमा तीन हजार रूपये सहायता राशि का चैक भी जिला कलक्टर को प्रदान किया। गौरतलब रहे कि सारस्वत ऐसे जनप्रतिनिधि है,जिन्होंने इंदिरा आवास योजना में निकले मकान को भी सरकार को लौटा दिया।

Join Whatsapp