बीकानेर में एसओजी ने पेपरलीक मामले में नौ स्थानों पर मारी रेड, सात संदिग्धों को लिया जांच के दायरे में

बीकानेर में एसओजी ने पेपरलीक मामले में नौ स्थानों पर मारी रेड, सात संदिग्धों को लिया जांच के दायरे में

बीकानेर में एसओजी ने पेपरलीक मामले में नौ स्थानों पर मारी रेड, सात संदिग्धों को लिया जांच के दायरे में

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में SOG की कार्रवाई की सूचना मिली है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में  EO भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों व गड़बडिय़ों को लेकर ये कार्यवाही की गई है। इसी कार्रवाई के तहत बीकानेर में भी एसओजी की टीम ने नौ जगहों पर रेड मारते हुए सात लोगों को डिटेन किया है, जिनसे शहर के एक पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में ईओ भर्ती परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम आना अभी बाकी है। इस परीक्षा में पेपर खरीद-फरोख्त की बात सामने आ रही है। इसी के तहत आज बीकानेर में एक साथ 9 स्थानों पर दबिश, 7 लोगों को किया गया डिटेन, नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्तप्रकाश, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा, नापासर इलाकों में छापेमारी।

यह कार्रवाई एसओजी के एडीजी वीके सिंह व डीआईजी पारिस देशमुख के निर्देशन में की जा रही है। जिसमें बीकानेर में एडीशनल एसपी एसओजी सुनील कुमार टीम को लीड कर रहे हैं। फिलहाल डिटेन किये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |