इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट बारिश के चलते रुका, सरफराज और पंत की शतकीय साझेदारी

इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट बारिश के चलते रुका, सरफराज और पंत की शतकीय साझेदारी

इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट बारिश के चलते रुका, सरफराज और पंत की शतकीय साझेदारी

खुलासा न्यूज़। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का चौथा दिन है। फिलहाल, बारिश के कारण खेल रोका गया है। भारत महज 12 रन से पीछे है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं। सरफराज खान और ऋषभ पंत नाबाद हैं। सरफराज शतक पूरा कर चुके हैं। पंत भी फिफ्टी बना ली है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है।

विराट कोहली (70 रन) तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट हुए थे। उन्हें ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा 52 और यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए। एजाज पटेल ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड पहली पारी में 402 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 356 रन की बढ़त हासिल की। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया था। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था।

पहले सेशन के हाइलाइट्स

  • भारत का स्कोर 250 रन पार हुआ, कीवियों की बढ़त 100 से कम
  • रनआउट होने से बचे पंत, सरफराज ने चिल्लाकर रोका
  • सरफराज ने चौका लगाकर पूरा किया पहला टेस्ट शतक
  • टीम इंडिया का स्कोर 300 पार हुआ
  • पंत को लगातार 3 बॉल पर जीवनदान
  • बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |