
आपको भी खरीदनी है बाइक तो यहां मिल रहे है यह ऑफर
















आपको भी खरीदनी है बाइक तो यहां मिल रहे है यह ऑफर
बीकानेर। देश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी हीरो ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर देकर धूम मचा रखी है। बाइक शब्द का नाम आते ही सबसे पहले गोगागेट स्थित राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल का नाम जुबां पर आता है। राजाराम धारणिया शानदार ऑफर एवं बेहतरीन सेवा देकर बीकानेर में में अच्छी पहचान बनाई है। राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल ग्राहकों के लिए लाया है विशेष ऑफर। ऑफर के तहत राजारामा धारणियांग्राहकों को दिए जा रहे विशेष ऑफर के चलते ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। हीरो के अधिकृत स्थानीय डीलर राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल के प्रबंधक निदेशक रामरतन धारणियां ने बताया कि ऑफर दिया जा रहा है। न्यूनतम फाइनेंस सुविधा के साथ ग्राहक कम ब्याज दरों पर न्यूनतम कम से कम डाउन पेमेंट 9999 रुपए देकर चमचमाती हीरो की बाइक घर ले जा सकते हैं। साथ ही आकर्षक एक्सचेंज व सरल कागजी करवाई आकर्षक फीचर्स के साथ एक्सचेंज पर बेहतरीन मूल्य न्यूनतम स्कीम सहित फाइनेंस सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। फाइनेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड, पैन कार्ड,पहचान पत्र, बैंक डायरी के साथ ग्राहक नई बाइक घर ले जा सकते हैं। धारणियां ने बताया कि हीरो की सभी तरह की बाइक सभी रंगों में शानदार लुक के साथ ग्राहकों के लिए राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल पर हर समय उपलब्ध है। रामरतन धाराणिया ने बताया कि दीपावली की एडवांस बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल के प्रति ग्राहकों के रुझान को देखते हुए इस बार दीपावली पर बंपर सेल की उम्मीद है। संस्थान के मैनेजर मदन शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र व धनतेरस को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए स्टॉक की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है साथ ही अपने ग्राहकों को व्हीकल की खरीद पर एक लक्की ड्रा कूपन दिया गया है जिसमे लगभग 850 आकर्षक उपहार रखे गए है।
मिल रहे धमाकेदार दिवाली ऑफर
-हीरो की प्रत्येक बाइक/स्कूटर की खरीद पर पाए सुनिश्चित उपहार साथ में लक्की ड्रॉ जितने का मौका !
-ये बम्पर ऑफर सिर्फ राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पर ही मिलेगा
– HERO HF DELUXE बाइक पर 4500/- का केश डिस्कॉउंट
-SCOOTER की खरीद पर पाए 12000/- रूपए तक के बेनिफिट्स व साथ ही मात्र 5500/- रूपए के डाउन पेमेंट में लोन सुविधा व आप चुन सकते है 0% ब्याज का विकल्प भी
– SUPER SPLENDOR बाइक पर 2500/- का केश डिस्कॉउंट
-GLAMOUR XTEC बाइक पर 3000/-* का केश डिस्कॉउंट
-प्रीमियम बाइक MAVRICK & KRIZMA XMR की खरीद पर पाए 12000/-* तक का केश डिस्काउंट
-मोटरसाइकिल कम डाउन पेमेंट 999 से शुरू
-अधिकतम 5000 तक का कैशबैक
-जो भी किसान भाई सरस डेरी को दूध बेचता है उनको 5500/- रूपए तक का केश डिस्कॉउंट
-डिलीवरी राईडेर्स जैसे स्विगी,जमेटो,फ्लिप्कार्ट,अमेजोन,एकार्ट्स व अन्य को 2500/-तक की अतिरिक्त छुट
-प्री-अप्रूवड कॉर्पोरेट कम्पनीज को 1000/- तक की अतिरिक्त छुट जिसमे बहुत सारे सरकारी व गेर सरकारी कॉरपोरेट्स सामिल है I
-इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा पर 40000/-रूपये तक का कैश डिस्काउंट


