
यह कैसी व्यवस्था, साफ सड़कों पर ही सफाई कर रही निगम की लाखों रुपए की यह मशीन, VIDEO
















यह कैसी व्यवस्था, साफ सड़कों पर ही सफाई कर रही निगम की लाखों रुपए की यह मशीन, VIDEO
बीकानेर। दीपावली में अब महज 10 दिनों का ही समय बचा है। लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं। घरों में साफ सफाई का दौर चल रह है। शहर में टूटे गड्ढों को भरने में भी लीपापोती का काम किया जा रहा है। कई जगहों पर त्योहारी सीजन होने के बाद भी गंदगी नजर आती है। लेकिन इसके बावजूद लाखों रुपए में खरीदी गई नगर निगम की मशीन सिर्फ और सिर्फ महापौर के वार्ड में ही नजर आती है। जबकि यहां सड़के कांच की तरह साफ सुथरी है। इसके बावजूद यह मशीन 3 से 4 घंटे तक रोजाना यही दिखती है। ऐसी सफाई व्यवस्था को देखते हुए सिर्फ एक ही बात जहन में आती है कि आखिर यह ऐसी कैसी व्यवस्था है कि जब सड़क एकदम साफ पड़ी है उसके बावजूद रोजाना इस जगह की सफाई क्यों? आखिर ऐसा क्या है इस सड़क में जिसे बिना गंदगी के या फिर मिट्टी के ही साफ किया जा रहा है।
जबकि इसी वार्ड में जगह-जगह गड्ढे हुए पड़े हैं इसके बावजूद उनका बढ़ाने का काम नहीं किया जा रहा। 2 दिन पहले खुलासा न्यूज पोर्टल ने खबर और वीडियो के माध्यम से इसके बारे में अवगत भी करवाया तह। जिसमें पंडित दीनदयाल सर्किल से लेकर आगे महापौर के घर तक जगह-जगह गड्ढों ने हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में इन गड्ढों को भरने की बजाय थोड़ा आगे साफ सड़क पर ही नगर निगम लाखों रुपए की मशीन चला रहा है। जबकि त्योहारी सीजन को देखते हुए अन्य जगहों पर जल्द से जल्द सफाई करने की आवश्यकता है।


