Gold Silver

दिवाली पर आप भी खरीदना चाहते हैं बाइक या स्कूटर तो यहां से खरीदिए, मिलेगा धमाका ऑफर्स के साथ-साथ लक्की ड्रॉ जीतने का मौका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस दिवाली गोगागेट सर्किल स्थित राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स अपने सभी ग्राहकों के लिए धमाका ऑफर्स लेकर आया है। इस धमाका ऑफर्स वाहन खरीदने वालों को कई प्रकार के लाभ मिलने वाले हैं। हीरो की प्रत्येक बाइक, स्कूटर की खरीद पर सुनिश्चित उपहार के साथ-साथ लक्की ड्रॉ जीतने का मिलेगा।

ये बम्पर ऑफर सिर्फ राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पर ही मिलेगा

• HERO HF DELUXE बाइक पर 4500/-* का केश डिस्कॉउंट
• SCOOTER की खरीद पर पाए 12000/-* रूपए तक के बेनिफिट्स व साथ ही मात्र 5500/- रूपए के डाउन पेमेंट में

लोन सुविधा व आप चुन सकते है 0% ब्याज का विकल्प भी

• SUPER SPLENDOR बाइक पर 2500/-* का केश डिस्कॉउंट
• GLAMOUR XTEC बाइक पर 3000/-* का केश डिस्कॉउंट
• प्रीमियम बाइक MAVRICK & KRIZMA XMR की खरीद पर पाए 12000/-* तक का केश डिस्काउंट
• मोटरसाइकिल कम डाउन पेमेंट ₹1999 से शुरू
• अधिकतम ₹5000 तक का कैशबैक
• जो भी किसान भाई सरस डेरी को दूध बेचता है उनको 5500/- रूपए तक का केश डिस्कॉउंट
• डिलीवरी राईडेर्स जैसे स्विगी,जमेटो,फ्लिप्कार्ट,अमेजोन,एकार्ट्स व अन्य को 2500/-तक की अतिरिक्त छुट
• प्री-अप्रूवड कॉर्पोरेट कम्पनीज को 1000/- तक की अतिरिक्त छुट जिसमे बहुत सारे सरकारी व गेर सरकारी कॉरपोरेट्स शामिल है।
• इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा पर 40000/-रूपये तक का कैश डिस्काउंट

संस्थान के मेनेजर मदन शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र व धनतेरस को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए स्टॉक की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है साथ ही अपने ग्राहकों को व्हीकल की खरीद पर एक लक्की ड्रा कूपन दिया गया है जिसमे लगभग 850 आकर्षक उपहार रखे गए है व ड्रा के विजेताओ के अलावा जितने भी लोग लक्की ड्रा के कार्यकर्म में उपस्थित सभी कूपन धारको को सुनिश्चित उपहार भी दिया जायेगा, ये स्किम सिर्फ हमारे यहाँ ही उपलब्ध अन्य किसी के पास नहीं I

Join Whatsapp 26