Gold Silver

पत्नी ने बेटियों के साथ मिलकर पति को डंडों से पीटा, एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पत्नी ने बेटियों के साथ मिलकर अपने ही पति को पीट डाला। इस दौरान वह कहराता रहा, परंतु महिलाएं रूकने के बजाय पर उस लोहे की रॉड से वार करती रही। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो 14 अक्टूबर का बताया जा रहा है। मामला बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके की इंद्रा कॉलोनी का है। पति ने एसपी कावेंद्र सागर से कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर एसपी ने बीछवाल थाने को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले पीडि़त व्यक्ति ने एसपी कावेंद्र सागर को दिए परिवाद में अपनी बेटियों और पत्नी पर आरोप लगाएं हैं। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पत्नी और उसकी बेटियों ने घरेलू विवाद के चलते उस पर हमला किया गया। इसी के चलते पत्नी और दो बेटियों ने जमकर पिटाई कर दी। लोहे की रॉड से पैरों पर बार-बार हमला किया गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। ट्रॉमा अस्पताल पहुंचकर ईलाज करवाया। पीडि़त ने बताया कि उसे घर के आंगन में पटक कर लोहे की रॉड से पीटा गया। इससे उसके पैर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आई है। ऐसे में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

Join Whatsapp 26