शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में खोलेंगे पुलिस चौकियां: कलक्टर

शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में खोलेंगे पुलिस चौकियां: कलक्टर

शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में खोलेंगे पुलिस चौकियां: कलक्टर
बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि रीको की ओर से पुलिस चौकी से वंचित औद्योगिक क्षेत्रों का चिन्हित कर इनमें पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। इसके लिए रीकों को प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए। कल क्टर ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की। क लक्टर ने खारा सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में गैस प्लांट के आसपास वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे कि सी विषम स्थिति में प्लांट तक पहुंचना सुगम रहेगा। औद्योगिक क्षेत्रों में भारी वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिला कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। जिससे औद्योगिक उत्पादन प्रभावित नहीं हो। बिजली, पानी आपूर्ति और सफाई सहित राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण मामलों में संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र की मुय सडक़ों को ठीक करवाने, बंद रोड लाइटें व सार्वजनिक पार्क दुरुस्त करने, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ों के गड्ढे भरवाने व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा। बैठक में यूआईटी सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, नग निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया, कमल बोथरा, केएल बोथरा, कमल कल्ला आदि ने भी विचार रखे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |