
पीबीएम अस्पताल में चोरों ने उड़ा रखी नींद, दवाई लेने आए युवक का पर्स चोरी





पीबीएम अस्पताल में चोरों ने उड़ा रखी नींद, दवाई लेने आए युवक का पर्स चोरी
खुलासा न्यूज़। पीबीएम अस्पताल में चोरी के मामलो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां से हर दिन कुछ न कुछ चोरी हो रहा है। फिर भी पुलिस प्रशासन और पीबीएम प्रशासन सख्त कदम नहीं उठा रहे। बहुत बार यहां से दुपहिया वाहन और फोर-व्हीलर गाडिय़ां चोरी हो गई, जिनका कोई पता भी नहीं चला। चोरी का यह सिलसिला अब भी लगातार जारी है। आज एक ऐसा ही मामला पीबीएम अस्पताल में फिर सामने आया है। जहां एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया। इस पर्स में 8400 रुपए नकदी, के्रडिट कार्ड, दो एटीएम, लाईसेंस, चाबी, चैक, वोटर आईडी कार्ड, फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एयू स्माल बैंक का क्रेडिट कार्ड थे। कोई अज्ञात चोरी पर्स चोरी कर ले गया। इस संबंध में रामसर निवासी भंवरलाल ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना 17 अक्टूबर को पीबीएम अस्पताल के 16 नंबर ओपीडी की है। जहां सुबह करीब ग्यारह बजे उसका पर्स चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


