बीकानेर में बेकाबू हुआ डेंगू,एक ही दिन में आए 46 मरीज, 25 चिकित्सकों को नोटिस

बीकानेर में बेकाबू हुआ डेंगू,एक ही दिन में आए 46 मरीज, 25 चिकित्सकों को नोटिस

बीकानेर में बेकाबू हुआ डेंगू,एक ही दिन में आए 46 मरीज, 25 चिकित्सकों को नोटिस

खुलासा न्यूज़। पीबीएम हॉस्पिटल में डेंगू रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक ही दिन में 46 पॉजिटिव केस आए हैं। इन्हें मिलाकर इस साल आठ महीने में ही डेंगू रोगियों का आंकड़ा 648 पहुंच गया है, जो पिछले पूरे साल के आंकड़ों से दोगुना है। डेंगू कंट्रोल करने के मामले में चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांव की अस्पताल में डॉक्टर बैठ नहीं रहे। मीटिंगों में पहुंच नहीं रहे। ऐसे 25 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं तथा छह से जवाब तलब किया गया है। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के वार्डों में बेड की संख्या 330 तक जा पहुंची है। इसमें एमसीएच में लगाए अतिरिक्त बेड भी हैं। 330 में से करीब 250 मरीज वायरल बुखार और डेंगू के भर्ती हैं। राहत की बात ये है कि मरीज ठीक होकर जा रहे हैं। एमसीएच में 15 बेड और बढ़ाए गए हैं, लेकिन वहां भर्ती मरीजों की जांचों को लेकर दौड़ भाग करनी पड़ रही है। सीबीसी की जांच ग्राउंड फ्लोर पर गायनी विभाग में होने से वहां वर्क लोड बढ़ गया है। अन्य जांचों के लिए मरदाना विंग स्थित लैब और मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। पिछले दिनों बायोकेमेस्ट्री में मशीन खराब होने के कारण जांचें एसडीएम जिला अस्पताल से करवानी पड़ी।

कार्मिकों को सख्त निर्देश: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक डेंगू-मलेरिया नियंत्रण समीक्षा को लेकर आयोजित की गई थी. लेकिन ब्लॉक सीएमओ नोखा, श्री डूंगरगढ़, पीएमओ जिला अस्पताल नोखा, उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ व पूगल तथा 20 सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे जो कि एक गंभीर लापरवाही है.
राज्य सरकार तथा जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार डेंगू-मलेरिया रोकथाम अभियान में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है. इन सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को सख्त कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. दो दिवस में संतोषजनक प्रत्युत्तर ना प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध राजस्थान सेवा नियम के नियम 16 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उक्त घोर लापरवाही के विषय में सुपरविजन की विफलता के चलते ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन को भी जवाब तलब किया गया है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |